ॐ सरस्वती नमो नमः || सरस्वति महाभागे विद्ये कमललोचने । विद्यारूपे विशालाक्षि विद्यां देहि नमोऽस्तु ते ॥ हे महाभाग्यवती ज्ञानरूपा कमल के समान विशाल नेत्र वाली , ज्ञानदात्री सरस्वती ! मुझको विद्या दो , मैं आपको प्रणाम करता हूँ ।
किसी की महत्ता मानते हुए श्रद्धापूर्वक उसकी पूजा करने की क्रिया या भाव